मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बोचहां, मुशहरी व सकरा प्रखंड का भ्रमण कर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति एवं प्रगति का जायजा लिया संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने तथा सरकारी मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य ससमय पूरा करने का निर्देश दिया इस क्रम में जिलाधिकारी ने जल निकायों के जीर्णोद्धार, पंचायत सरकार भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की प्रगति, विद्यालय भवन निर्माण, पंचायत स्तरीय खेल का मैदान आदि का स्थलीय निरीक्षण किया
साथ ही अनुसूचित जाति बालक एवं बालिका आवासीय विद्यालय की प्रगति, बृहद आश्रय गृह तथा मशरूम क्लस्टर का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया