मुजफ्फरपुर : तिरहुत स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद उपचुनाव के वोटों की गिनती सोमवार यानी 09 दिसंबर के सुबह आठ बजे से शुरू है अबतक प्रथम वरीयता के वोटो की गिनती छह राउंड हुई है जिस छह राउंड में शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं
दुसरे स्थान पर जनसुराज के प्रत्याशी डाॅक्टर विनायक गौतम हैं तो तीसरे स्थान पर राजद प्रत्याशी गोपी किशन
जदयू प्रत्याशी अभिषेक झा चौथे स्थान पर भी काफी पीछे चल रहे हैं जिससे लगता है कि जदयू का तिरहुत का यह किला ढह रहा है प्रथम वरीयता के मतों की गिनती सातवें चक्र में पूरी हो जायेगी, तब द्वितीय वरीयता के वोटों की गिनती शुरू होगी