मुजफ्फरपुर : तिरहुत स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद उपचुनाव के वोटों की गिनती सोमवार यानी 09 दिसंबर के सुबह आठ बजे से शुरू हुई प्रथम वरीयता के वोटो की गिनती समाप्त हो गई जिस सभी चक्र की गिनती में शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी लगातार बढ़त बनाते गये
शिक्षकों ने साफ तौर पर सरकार को सबक सिखाया और चुनौती दी ह सरकार के मंत्रियों के समूह लगातार जदयू उम्मीदवार अभिषेक झा के पक्ष में फील्डिंग करते रहे, लेकिन शिक्षकों ने एकजुटता का परिचय दिया
शिक्षक जात-पात और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर अपने जुझारू नेता वंशीधर ब्रजवाशी के साथ खड़े हो गए सरकरी उम्मीदवार प्रथम वरीयता के वोट में चौथे स्थान पर आ गये वह भी जदयू उम्मीदवार को वंशीधर ब्रजवासी से आधे से भी काफी कम वोट लाये