Monday, May 19 2025

तिरहुत स्नातक उपचुनाव: प्रथम ववरीयता के मतों की गिनती के अंतिम चक्र में शिक्षक नेता वंशीधर ने सबको पछाड़ा

FIRSTLOOK BIHAR 03:05 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : तिरहुत स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद उपचुनाव के वोटों की गिनती सोमवार यानी 09 दिसंबर के सुबह आठ बजे से शुरू हुई प्रथम वरीयता के वोटो की गिनती समाप्त हो गई जिस सभी चक्र की गिनती में शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी लगातार बढ़त बनाते गये



शिक्षकों ने साफ तौर पर सरकार को सबक सिखाया और चुनौती दी ह सरकार के मंत्रियों के समूह लगातार जदयू उम्मीदवार अभिषेक झा के पक्ष में फील्डिंग करते रहे, लेकिन शिक्षकों ने एकजुटता का परिचय दिया



शिक्षक जात-पात और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर अपने जुझारू नेता वंशीधर ब्रजवाशी के साथ खड़े हो गए सरकरी उम्मीदवार प्रथम वरीयता के वोट में चौथे स्थान पर आ गये वह भी जदयू उम्मीदवार को वंशीधर ब्रजवासी से आधे से भी काफी कम वोट लाये दुसरे स्थान पर जनसुराज के प्रत्याशी डाॅक्टर विनायक गौतम हैं तो तीसरे स्थान पर राजद प्रत्याशी गोपी किशन जदयू प्रत्याशी अभिषेक झा चौथे स्थान

प्रथम वरीयता के अंतिम चक्र की गणना के उपरांत मतों की अद्यतन स्थिति



-वंशीधर ब्रजवासी 23003 -डॉ विनायक गौतम 12467 -गोपी किशन 11600 -अभिषेक झा 10316 -राकेश रौशन 3920 -संजय कुमार 4932 -अरविंद कुमार विभात 299 -अरुण कुमार जैन81 -ऋषि कुमार अग्रवाल 99 -एहतेशामुल हसन रहमानी 511 -प्रणय कुमार 198 -भूषण महतो 42 -मनोज कुमार वत्स 422 -राजेश कुमार रौशन 174 -रिंकु कुमारी 487 -संजना भारती 58 -संजीव भूषण 321 -संजीव कुमार113

कुल वैध मत 69043 इनवैलिड मत 6843 कुल मतों की संख्या 75886

Related Post