Sunday, May 18 2025

विनय कुमार बनें बिहार के नये डीजीपी,आलोक कुमार बिहार पुलिस निर्माण निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर

FIRSTLOOK BIHAR 17:53 PM बिहार

पटना : बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी गयी है उनके स्थान पर आईपीएस विनय कुमार को डीजीपी का कमान सौंप दिया गया है 1991 विनय कुमार है 1991 बैच के आईपीएस हैं



विनय कुमार अभी पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड के डीजी थे



गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी हैइससे पहले वह लम्बे समय तक एडीजी, सीआईडी के पद पर पदस्थापित थे विनय कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है विनय ककुमार सरल व शालीन स्वभाव के हैं विनय कुमार मोतिहारी के एसपी रह चुके है वे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एडीजी सीआईडी के रूप में भी काम किया है

जारी अधिसूचना के मुताबिक आईपीएस आलोक राज को डीजीपी के पद से हटाकर बिहार पुलिस निर्माण निगम पटना का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है

Related Post