पटना : बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी गयी है। उनके स्थान पर आईपीएस विनय कुमार को डीजीपी का कमान सौंप दिया गया है। 1991 विनय कुमार है 1991 बैच के आईपीएस हैं। विनय कुमार अभी पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड के डीजी थे। गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है।इससे पहले वह लम्बे समय तक एडीजी, सीआईडी के पद पर पदस्थापित थे। विनय कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। विनय ककुमार सरल व शालीन स्वभाव के हैं। विनय कुमार मोतिहारी के एसपी रह चुके है। वे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एडीजी सीआईडी के रूप में भी काम किया है।
जारी अधिसूचना के मुताबिक आईपीएस आलोक राज को डीजीपी के पद से हटाकर बिहार पुलिस निर्माण निगम पटना का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है। पूर्व डीजीपी आरएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाने के बाद आलोक राज को प्रभारी डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उस समय भी विनय कुमार का नाम डीजीपी के लिए चर्चा में आया था।
आईपीएस जितेंद्र सिंह गंगवार का भी तबादला किया गया है। वे नागरिक सुरक्षा महानिदेशक सह आयुक्त के पद पर थे। अब उनका ट्रांसफर महानिदेशक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पद पर कर दिया गया है। वे नागरिक सुरक्षा डीजी के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।