मुजफ्फरपुर : 6 से 11 दिसंबर 2024 तक आयोजित भारत स्काउट्स व गाइड्स प्रशिक्षण शिविर के सफल समापन पर मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड स्थित मारकन रेपुरा में अवस्थित ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में शुुक्रवार को प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. तारन रॉय (चेयरपर्सन), डॉ. मोनालिशा (डिप्टी मेयर), डॉ. मोनालिशा रॉय (निदेशक), राम भरोस पंडित (जिला संगठन आयुक्त, भारत स्काउट्स और गाइड्स), और अमित जी (विशिष्ट अतिथि) द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया
मुख्य अतिथि डॉ. मोनालिशा (डिप्टी मेयर) ने अपने प्रेरक संबोधन में शिक्षा और सामाजिक कल्याण के महत्व को रेखांकित किया
भगवान लाल सहनी (पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष एवं पूर्व पिछड़ा आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष) और विशिष्ट अतिथि अमित ने भी छात्रों को प्रेरित करते हुए अपने विचार साझा किए
कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. तारन रॉय, निदेशक डॉ. मोनालिशा रॉय, प्राचार्य नरेंद्र कुमार, और उप प्राचार्य संजीत कुमार ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा बढ़ाई
स्काउट्स और गाइड्स ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया सात शहीद झांकी, कमल पुष्प सलामी, भारत माता का जीवंत चित्रण, और पिरामिड प्रदर्शन जैसी अद्भुत प्रस्तुतियों ने न केवल छात्रों के अनुशासन और टीम वर्क को दर्शाया, बल्कि देशभक्ति और सृजनात्मकता का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत किया
प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को प्रमाणपत्र राम भरोस पंडित (जिला संगठन आयुक्त, भारत स्काउट्स और गाइड्स, मुजफ्फरपुर) के नेतृत्व में प्रदान किए गए
इस अवसर पर चेयरपर्सन डॉ. तारन रॉय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "स्काउटिंग छात्रों को नेतृत्व कौशल, अनुशासन और समाज के प्रति जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाती है ऐसे कार्यक्रम छात्रों के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाते हैं"
निदेशक डॉ. मोनालिशा रॉय ने कहा, "हम छात्रों को शैक्षणिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं