Sunday, May 18 2025

उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के अध्यक्ष बनें श्याम सुंदर भीमसेरिया

FIRSTLOOK BIHAR 18:27 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के सभागार में सत्र 2024-28 के लिए कार्यकारिणी समिति का गठन करते हुए नवनिर्वाचित सदस्यों ने सर्वसम्मति से परिषद के पदाधिकारियों का चयन किया जिसकी घोषणा निर्वाचनाध्यक्ष सज्जन जी गिंदोरिया एवं चुनाव अधिकारी आदित्य तुलस्यान ने की बैठक की अध्यक्षता गरीबनाथ बंका ने की.

निर्वाचित पदाधिकारियों का विवरण इस प्रकार है

अध्यक्ष , श्याम सुंदर भीमसेरिया
उपाध्यक्ष- अनुप कुमार ककारनिया व रंजीत कुमार साह
महासचिव-प्रमोद कुमार जाजोदिया
कोषाध्यक्ष-अंकित हिसारिया
संयुक्त मंत्री मुकेश अग्रवाल, अम्बिका ढंढारिया

निर्वाचनाध्यक्ष सज्जन गिंदोरिया एवं बैठक की अध्यक्षता कर रहे गरीबनाथ बंका ने श्याम सुंदर भीमसेरिया को परिषद अध्यक्ष पद पर आसीन किया. परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं



उन्होंने कहा अध्यक्ष का पद सिर्फ एक पद नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है



मैं बिना किसी भेदभाव के यह जिम्मेदारी निभाऊंगा मैं दो वर्ष तक परिषद का अध्यक्ष रहा हूं और इस दौरान परिषद के हित में कई कार्य किये गये हैं और करुंगा. इसके बाद परिषद अध्यक्ष ने कार्यसमिति को एजेंडे के अनुसार संचालित करने के लिए सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का गठन किया पूर्व महासचिव सज्जन शर्मा ने नवनिर्वाचित महासचिव प्रमोद कुमार जाजोदिया को पदस्थापित किया और उपस्थित सभी सदस्यों से कहा कि आप सभी के सहयोग से हम चार वर्षों से परिषद के महासचिव के रूप में कार्य कर रहे हैं मैं अपना आभार व्यक्त करता हूं और आपको नए साल की शुभकामनाएं देता हूं

Related Post