Sunday, April 27 2025

छात्रों पर लाठीचार्ज, प्रशांत किशोर से दुर्व्यवहार को लेकर प्रदर्शन

FIRSTLOOK BIHAR 19:49 PM बिहार

मोतीहारी : शुक्रवार को जन सुराज के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीपीएससी परीक्षा में की गई अनियमितताओं को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया इस दौरान पार्टी के नेताओं ने बिहार सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए



सभी ने एकजुट होकर सरकार के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की



इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किया और छात्रों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करवाया उन्होंने इसे लोकतंत्र का हनन बताया और कहा कि सरकार जनता और छात्रों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है

लोकतंत्र को खत्म करने की साज़िश रच रही नीतीश सरकार

जन सुराज नेता सह चिरैया विधानसभा पूर्व प्रत्याशी इंजीनियर संजय कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रच रही है छात्रों पर लाठीचार्ज और प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि सरकार जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर केवल सत्ता बचाने में लगी है उन्होंने आगे कहा कि बिहार कि लाठी तंत्र वाली सरकार तानाशाह कि दमनकारी, निरंकुश, लोकतंत्र विरोधी रवैया एवं छात्रों, शिक्षकों, जीविका, आशा रसोईया पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज पेपर लीक, BPSC अभ्यर्थीयों के साथ अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ यह प्रदर्शन रुकने वाला नहीं है, जब तक कि सरकार छात्रों कि मांग को मान नहीं लेती है

आंदोलन को रोकना सरकार के लिए असंभव

वहीं, अन्य नेताओं ने भी सरकार पर दमनकारी नीतियों का आरोप लगाते हुए कहा कि जन सुराज के आंदोलन को कमजोर करने के लिए यह साजिश रची जा रही है उन्होंने स्पष्ट किया कि जन सुराज का आंदोलन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा और इसे रोकना सरकार के लिए असंभव है

Related Post