Monday, May 19 2025

BPSC पेपर लीक के खिलाफ छात्र राजद ने निकाला CM नीतीश का अर्थी जुलूस

FIRSTLOOK BIHAR 16:49 PM बिहार

मुजफ्फरपुर- बिहार में लगातार हो रहें पेपर लीक, छात्रों पर किए गए वाटर कैनन के प्रयोग व लाठी चार्ज के खिलाफ छात्र राजद के जिला प्रभारी राजा बाबू के अध्यक्षता में मुजफ्फरपुर शहीद खुद्दी राम बोस स्मारक से टावर चौक तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी यात्रा निकाला उसके बाद छात्र राजद नेताओं ने मुख्यमंत्री के पुतला को मुखाग्नि देकर दहन कर दिया

इस अर्थी जुलूस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विश्वविद्यालय प्रभारी अमरेन्द्र कुमार ने कहा की बिहार में सरकार नाम का कोई चीज नहीं रह गया है



मुख्यमंत्री के इर्द गिर्द रहने वाले दलाल टाइप के लोग बीपीएससी का 60% से अधिक सीट को बेच दिया है



जिस कारण परीक्षा में धांधली कराया गया है,इसी लिए पेपर लीक कराया गया है हमारे नेता तेजस्वी यादव शुरू से ही आंदोलन को समर्थन कर रहें है और हमलोग भी आंदोलन कर रहें है

जबतक परीक्षा रद्द नहीं होगी तबतक आंदोलन जारी रहेगी और आगे चिलम के साथ यात्रा निकाला जाएगा जिसका नाम होगा चिलम यात्रा वही छात्र राजद के जिला प्रभारी अविनाश कुमार उर्फ राजा बाबू ने कहा कि बीपीएससी के खिलाफ छात्र राजद शुरू से ही आंदोलन मुजफ्फरपुर में कर रही है और आगे भी जारी रहेगी

कार्यक्रम में उपस्थित विश्वविद्यालय अध्यक्ष हैदर निजामी,अभिनंदन आंशिक,विष्णु यादव, जिला प्रधान महासचिव प्रकाश कश्यप ,अभिषेक कुमार ,आशीष महतो ,सोनू पांडे ,आकाश यादव, राजू यादव ,मनोहर यादव, गुड्डू यादव ,दीपक कुमार ,मोहम्मद फरहान, कुंदन यादव विकास यादव, सूरज कुमार ,रोशन कुमार, उत्सव कुमार, मिट्ठू कुमार ,उज्जवल कुमार झा, प्रिंस मंसूरी ,अखिलेश कुमार, अजीत राम ,विजय राम ,गोविंद कुमार ,वारिस अली, मोहम्मद शकील,विक्की कुमार , रोशन कुमार, विवेस कुमार, नंदलाल कुमार, हरिहर प्रसाद, अनुपम कुमार ,राजीव राम, रितेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र राजद के सदस्य उपस्थित थे

Related Post