सीतामढ़ी : जिलाधिकारी सीतामढ़ी रिची पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार को विमर्श सभा कक्ष में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गईबैठक में जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग सहित,उद्यान, मत्स्य,पशुपालन,लघु जल संसाधन,पौधा संरक्षण,गव्य विकास इत्यादि विभागों के पदाधिकारियों को विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन ससमय एवं पूरी पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया गया
गेहूं के आच्छादन का लक्ष्य 80,000 हेक्टेयर जबकि मसूर का 10000 हेक्टेयर ,राई का 3736 एवं गन्ना का 2000 हेक्टेयर आच्छादन के लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत आच्छादन हो चुका है