Thursday, April 03 2025

सीतामढ़ी कृषि टास्कफोर्स की बैठक में शत प्रतिशत लक्ष्य पुरा करने का दावा

FIRSTLOOK BIHAR 16:51 PM बिहार

सीतामढ़ी : जिलाधिकारी सीतामढ़ी रिची पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार को विमर्श सभा कक्ष में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गईबैठक में जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग सहित,उद्यान, मत्स्य,पशुपालन,लघु जल संसाधन,पौधा संरक्षण,गव्य विकास इत्यादि विभागों के पदाधिकारियों को विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन ससमय एवं पूरी पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया गया

रबी फसल का हुआ शत प्रतिशत आच्छादन

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में रबी फसलों का आच्छादन का लक्ष्य 1,05,000 हेक्टेयर है जिसके विरुद्ध 100% आच्छादन पूर्ण कर लिया गया है



गेहूं के आच्छादन का लक्ष्य 80,000 हेक्टेयर जबकि मसूर का 10000 हेक्टेयर ,राई का 3736 एवं गन्ना का 2000 हेक्टेयर आच्छादन के लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत आच्छादन हो चुका है





उर्वरक की नहीं हो कालाबाजारी, करें छापेमारी

उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिए गए कि उर्वरक दुकानों पर लगातार छापेमारी करते हुए दोषी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएसुनिश्चित करें कि इसकी कालाबाजारी न होजिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है

Related Post