Saturday, February 01 2025

सीतामढ़ी में भिट्ठा मोड़ से नरहिया फोरलेन निर्माण को लेकर जन परामर्श को लेकर बैठक

FIRSTLOOK BIHAR 16:52 PM बिहार

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिला अंतर्गत NH-104(नया NH-227)भिट्ठा मोड़ से नरहिया के फोरलेन निर्माण हेतु DPR/इनलाईमेंट पर जन परामर्श हेतु समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में शनिवार को एक बैठक आहूत की गई।बैठक में स्थानीय सांसद देवेश चंद्र ठाकुर,सदर विधायक मिथिलेश कुमार, जिलाधिकारी रिची पांडेय, जिला भू अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल जय नगर के साथ आरसीडी एवं आरडब्ल्यूडी के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। सांसद एवं विधायक के द्वारा इस संबंध में अपना परामर्श भी दिए गए। पूर्व मे भिट्ठा मोड़ से सीतामढ़ी सीमा चोरौत तक की कुल दुरी 12 किलोमीटर थी।नए प्रस्ताव पथ की लम्बाई 9.6 किलोमीटर होगी।

Related Post