मुजफ्फरपुर: इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर की तरफ से इनरव्हील डे का 100 वीं वर्षगाठ मनाई गई कार्यक्रम शुभम् विकलांग केन्द्र में आयोजित किया गया संस्था की अध्यक्ष रुपा सिन्हा ने बताई कि आज संगीता दीदी,वेद अग्रवाल और सत्येन्द्र सर जी के साथ अपने पूरे संस्था की सदस्यों के साथ केक काट कर इसे होल्लास के साथ मनाया गया
बच्चों को मिठाई, नमकीन भी खिलाए गए
सदस्यों के साथ गेम भी खेला गया और उनको पुरस्कार भी दिए गए