Thursday, May 01 2025

इनरव्हील ने सौवीं वर्षगांठ पर केक काट किया खुशी का इजहार

FIRSTLOOK BIHAR 00:00 AM बिहार

मुजफ्फरपुर: इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर की तरफ से इनरव्हील डे का 100 वीं वर्षगाठ मनाई गई कार्यक्रम शुभम् विकलांग केन्द्र में आयोजित किया गया संस्था की अध्यक्ष रुपा सिन्हा ने बताई कि आज संगीता दीदी,वेद अग्रवाल और सत्येन्द्र सर जी के साथ अपने पूरे संस्था की सदस्यों के साथ केक काट कर इसे होल्लास के साथ मनाया गया



बच्चों को मिठाई, नमकीन भी खिलाए गए



सदस्यों के साथ गेम भी खेला गया और उनको पुरस्कार भी दिए गए

दिव्यांग किशोरियों के बीच टुर्नामेंट का आयोजन

100 वीं वर्षगाठ पूरे होने की खुशी में दिव्यांग किशोरियों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया यह क्रिकेट दो टीम के बीच हुई - रानी लक्ष्मी बाई टीम ,सरोजनी नायडू टीम - के बीच हुई सरोजनी नायडू टीम विजय हुई रानी लक्ष्मीबाई टीम रनरप हुई मैन ऑफ मैच स्नेहा को दिया गया

Related Post