Wednesday, April 09 2025

14 जनवरी को सीतामढ़ी में मकर संक्रांति महोत्सव का होगा आयोजन

FIRSTLOOK BIHAR 16:57 PM बिहार

सीतामढ़ी : कला संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन के द्वारा 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया जाएगा उक्त आयोजन कमला बालिका उच्च विद्यालय डुमरा और हवाई अड्डा मैदान डुमरा में किया जाएगापूरे हर्षौल्लास एवं उत्साह के साथ मकर संक्रांति महोत्सव के आयोजन के मद्देनजर विभिन्न विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं





पतंगबाजी का होगा आयोजन

मकर संक्रांति महोत्सव —2025 के अंतर्गत मित्रता पूर्ण पतंग बाजी का आयोजन डुमरा हवाई अड्डा मैदान में किया जाएगा



इस हेतु आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश जिला नजारत उप समाहर्ता को दिया गया हैउक्त महोत्सव के अवसर पर मकर संक्रांति की सांस्कृतिक महता से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कमला बालिका उच्च विद्यालय डुमरा में किया जाएगा जिसमें छात्र-छात्राओं ,विद्यालय के संगीत शिक्षक और शिक्षिकाओं की बेहतरीन प्रस्तुति की जाएगी

नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन

वही कार्यक्रम स्थल पर जिला सूचना जन संपर्क विभाग के द्वारा कला जत्था के टीम के माध्यम से नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी की जाएगी

Related Post