Sunday, May 18 2025

नवोदय विद्यालय पहुंचे डीएम सुब्रत कुमार सेन, लिया जायजा, दिये निर्देश

FIRSTLOOK BIHAR 16:59 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : विद्यालय में शैक्षणिक सुधार , कुशल प्रबंधन तथा सुचारू संचालन सुनिश्चित करने हेतु जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बच्चों के हित में कुढ़नी के खरौनाडीह ‌स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया तथा सरकारी मानदंड के अनुरूप बच्चों के हित में सभी आवश्यक व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया इस दौरान जिलाधिकारी ने वर्ग कक्ष, छात्रों की उपस्थिति, शिक्षक कक्ष, पुस्तकालय, छात्रावास की स्थिति, भोजन की गुणवत्ता एवं मेस रूम, शौचालय की स्थिति, साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया तथा छात्रों से भी आवश्यक फीडबैक प्राप्त किया मौके पर उपस्थित प्राचार्य एवं अधिकारियों को सक्रिय एवं तत्पर होकर सभी आवश्यक व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करने तथा शैक्षणिक सुधार लाने को कहा





जिलाधिकारी ने बच्चों के वर्ग कक्ष में जाकर उनसे संवाद स्थापित किया



इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों की पढ़ाई - लिखाई, खेल गतिविधियां, स्कूल में दी जा रही सुविधाएं सहित कई अन्य विंदुओं पर फीडबैक प्राप्त किया तथा उन्हें कई प्रेरक विचारों, जीवन में अनुशासन एवं समय का महत्व आदि से अवगत कराया

सिविल सर्जन को समुचित इलाज का निर्देश

जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को ‌ विद्यालय में एएनएम एवं चिकित्सक का टीम गठित कर प्रत्येक शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने तथा समुचित रूप से नियमित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया

डिजिटल लाइब्रेरी का प्रस्ताव का निर्देश

जिलाधिकारी ने विद्यालय में संचालित पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने ‌ विद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण करने हेतु ‌ प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया साथ ही पुस्तकालय में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा

नियमित साफ-सफाई का निर्देश

इस दौरान जिलाधिकारी ने ‌स्कूल परिसर एवं शौचालय की नियमित साफ- सफाई की आवश्यकता पर बल दिया उन्होंने कुढ़नी के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को परिसर में मिट्टी भराई एवं समतलीकरण करने तथा परिसर में आवश्यकतानुसार सोलर लाइट का अधिष्ठापन करने का निर्देश दिया

Related Post