मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिलास्तरीय अधिकारियों सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबद्ध प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, बीपीआरओ, बीसीओ आदि के साथ बैठक की तथा अधिकारियों को सरकारी दिशानिर्देश के अनुरूप शत प्रतिशत उपलब्धि ससमय हासिल करने का निर्देश दिया। बैठक में दाखिल खारिज, परिमार्जन प्लस,भूमि मापी, आवास योजना धान अधिप्राप्ति नल जल योजना, शौचालय की स्थिति,लोक शिकायत सहित कई अन्य कार्यों की स्थिति एवं अद्यतन प्रगति की समीक्षा की।
दाखिल खारिज की की समीक्षा
दाखिल खारिज की समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिला स्तर पर निष्पादन का प्रतिशत 84% है। अंचलवार समीक्षा में पाया गया कि दाखिल खारिज में पारु का 95%, मुरौल 92%, साहेबगंज 90%, सकरा 89%, मडवन 89% उपलब्धि है। जबकि कांटी 71% ,मुसहरी 82%, मीनापुर 82%, कुढ़नी 83% ,मोतीपुर 83 %, गायघाट 83%, बोचहा 84%, औराई 85%, कटरा 85% उपलब्धि है। जिलाधिकारी ने कहा कि 90% से कम निष्पादन किसी भी अंचल का नहीं रहे। कांटी अंचल को विशेष अभियान चलाकर 90% डिस्पोजल करने तथा अनुमंडल पदाधिकारी को विजिट कर एवं प्रतिदिन के कार्यों की समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया।
परिमार्जन प्लस की समीक्षा
परिमार्जन प्लस की समीक्षा के दौरान पाया गया कि मरवन का 93%, पारु का 86%, सकरा का 65% , गायघाट का 58% निष्पादन है। जिलाधिकारी ने असंतोषजनक प्रदर्शन वाले अंचल कांटी,साहेबगंज, मुसहरी, कटरा ,सरैया को तत्क्षण सुधार एवं प्रगति लाने का निर्देश दिया।
आधार सीडिंग में सुधार का निर्देश
आधार सीडिंग के मामले में अंचलों की स्थिति औराई 71% गायघाट 62 , पारु 60%, बंदरा 59% , मरवन 59% है। जिलाधिकारी ने सुधार लाने का निर्देश दिया।
भू स्वामित्व प्रमाण पत्र की समीक्षा
भू स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत करने में मुरौल 100%, औराई 100%, बोचहा 100%, गायघाट 100%, कुढ़नी 100% मोतीपुर 100% कटरा 100% साहेबगंज 100% डिस्पोजल है। जबकि मरवन 97%, कांटी 97%, मुसहरी 98%, पारु 98%, मीनापुर 99% डिस्पोजल है ।
जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को भूमि मापी से संबंधित आवेदन का उपलब्ध अमीन के माध्यम से शीघ्र निष्पादन करने को कहा।
जिलाधिकारी ने कांटी और पारू में स्थानीय जनता की स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी लाने हेतु स्वास्थ्य उपकेन्द्र के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पारु में 2 और कांटी में 3 स्वास्थ्य उपकेंद्र बनना है।
जिलाधिकारी ने गरीब व्यक्तियों के प्रति संवेदनशील होने तथा विशेष अभिरुचि लेकर योग्य लाभुकों को सरकारी प्रावधान के अनुरूप आवास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके लिए उप विकास आयुक्त को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ साप्ताहिक समीक्षा कर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में प्रगति लाने का निर्देश दिया।
जिलांतर्गत 150 पंचायतों में शौचालय की भौतिक स्थिति एवं गुणवत्ता की जांच हेतु टीम का गठन कर जांच कराने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया। इस अभियान के तहत बीडीओ, सीओ एवं अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को लगाने का निर्देश दिया।
सोलर लाइट के अधिष्ठापन तथा भुगतान की स्थिति में प्रगति लाने हेतु जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को नियमित रूप से साप्ताहिक समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी से विहित प्रपत्र में प्रमाण पत्र प्राप्त करने को कहा।
जिलाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति के तहत धान की खरीदारी, सीएमआर जमा करने तथा भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने चावल की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी , जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक एसएफसी को सीएमआर गोदामों की जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही अगले टास्क फोर्स की बैठक में सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं एजीएम को उपस्थित रहने का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी को अपने अनुमंडल अंतर्गत मिलों का निरीक्षण करने तथा गोदाम में सीएमआर जमा करने में तेजी लाने एवं सुचारू व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मिलर और पैक्स अध्यक्ष के साथ अल्टरनेट डे समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने सीएम डैशबोर्ड, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री, लोक शिकायत निवारण तथा नीलामपत्रवाद के लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण करने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता राजस्व श्री संजीव कुमार ,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री सुधीर कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सहित कई अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी बीडीओ/सीओ/ बीडीओ/ बीपीआरओ आदि संबद्ध थे।