Sunday, May 18 2025

सीतामढ़ी डीएम ने की जन शिकायत व विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा

FIRSTLOOK BIHAR 17:26 PM बिहार

सीतामढ़ी : जिलाधिकारी सीतामढ़ी रिची पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार को विमर्श सभा कक्ष में जन शिकायत मामलों के निष्पादन की अद्धतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं जन शिकायत से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन की दिशा में पूरी गंभीरता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया बैठक में आरटीपीएस, लोक शिकायत, सीएम डैशबोर्ड,जिला जनता दरबार,मुख्यमंत्री जनता दरबार,सीपी ग्राम तथा न्यायालय में लंबित मामलों के निष्पादन ससमय करने का निर्देश दिया गया जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त विषयों से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निस्तारण नियमानुसार तीव्र गति से करें



जिन विभागों में आवेदनों के निष्पादन में कोताही बरती जाएगी उन्हें चिन्हित करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी



वही प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग के द्वारा बताया गया कि लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी आई हैइसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है एवं संबंधित पदाधिकारियों को ससमय निष्पादन को लेकर लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जनता दरबार, जिला जनता दरबार, सीएम डैशबोर्ड, आरटीपीएस, सीपीग्राम से संबंधित मामलों के निष्पादन में पूर्व की तुलना में सुधार हुआ है परंतु इसमें और सुधार की आवश्यकता है ताकि जन शिकायत से जुड़े अधिक से अधिक मामलों का ससमय निष्पादन किया जा सके उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी फील्ड विजिट करेंआम जनता से संवाद स्थापित करेंउनकी समस्याओं को सुने और उसके त्वरित निष्पादन की दिशा में प्रभावी कार्य करें

डीएम की बैठक में अन्य निर्देश



1—बैठक में विभिन्न प्रखंडों में लंबित डब्ल्यू पी यू का निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया

Related Post