Tuesday, March 04 2025

बिहार में व्यापक उद्यमिता क्रांति की आवश्यकता : विकास वैभव

FIRSTLOOK BIHAR 09:58 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज और लेट्स इंस्पायर बिहार, मुजफ्फरपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज सभागार में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईजी श्री विकाश वैभव, आईपीएस रहे तथा अध्यक्षता प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने की

अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा युवा संवाद युवाओं को शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर स्थानीय समाधान खोजने की दिशा में युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया है

साथ ही बिहार के युवाओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना और बिहार के समग्र विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है

प्रो राय ने कहा बिहार की भूमि प्राचीन काल से ही ज्ञान, शौर्य और सृजनशीलता का केंद्र रही है बिहार ने प्राचीन काल से ही पूरे देश का मार्गदर्शन किया है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित कर ही हम अपनी पुरानी गरिमा वापस पा सकते हैं

Related Post