मुजफ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने राज्य व केंद्र सरकार से गरीबों को मिलने वाली पेंशन की राशि में शीघ्र बढ़ोतरी करने की मांग की है उन्होंने कहा है की लंबे समय से समाज के गरीब व लाचार तबके के लोगों को मिल रहे पेंशन की राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, जिस वजह से गरीब खास से परेशान है उन्हें सरकार से पेंशन की राशि में बढ़ोतरी का अपेक्षा है
वैसे में केंद्र और राज्य सरकार पेंशन की राशि कम से कम 1500 प्रतिमाह करे, ताकि आने बाले दिनों में गरीबों का बड़ा समर्थन एनडीए को मिल सके
उक्त बातें रविवार को श्री कुमार कांटी विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में दलित बस्ती में आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार समाज के हर तबके के लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए कई जन कल्याणकारी योजना चला रही है केंद्र के इस प्रयास से गरीबों का दशा दिशा भी सुधार हुआ है, लेकिन अभी और बहुत कुछ करना बाकी है