मुजफ्फरपुर : 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रामदयालु सिंह महाविद्यालय में विरासत के अंतर्गत छात्र -छात्राओं ने विभिन्न विधाओं यथा - शास्त्रीय एवं लोक नृत्य संगीत, रैप, नाटक एवं भाषण में शानदार प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ अनीता सिंह ने की मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत प्रोफेसर अरुण कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो के के झा उपस्थित रहे
उपस्थित विशिष्ट लोगों को संबोधित करते हुए विरासत के संयोजक डॉ नीरज कुमार मिश्र ने बताया कि भारतीय सांस्कृतिक परंपरा में आदि काल से ही लोक और शास्त्र का समन्वय हुआ है
प्राचार्या डॉ अनीता सिंह ने अभिनय, नृत्य और संगीत को आध्यात्मिक एवं अनुशासनात्मक प्रक्रिया से जोड़कर छात्र -छात्राओं के प्रयास की प्रशंसा की मुख्य अतिथि प्रो अरुण कुमार ने इस कार्यक्रम को अभूतपूर्व बताया उन्होंने कहा कि यहां के छात्र विभिन्न विधाओं में इतने टैलेंटेड हैं इसका उन्हें अनुमान नहीं था