Sunday, April 27 2025

आरबीआई व लंगट सिंह महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में इलेक्ट्रॉनिक जागरूकता प्रशिक्षण

FIRSTLOOK BIHAR 15:21 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज और भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) पटना के संयुक्त तत्वावधान में इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कॉलेज के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराना था प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने साइबर अपराध से निपटने के लिए आरबीआई द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में साइबर अपराध एक गंभीर समस्या बन गई है, और इससे निपटने के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है



आरबीआई द्वारा आयोजित यह जागरूकता कार्यक्रम सराहनीय है, और यह छात्रों और कर्मचारियों को साइबर अपराध से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. प्रो. राय ने आगे कहा कि इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग की जानकारी होना आज के समय में बहुत जरूरी है, लेकिन इसके साथ-साथ साइबर सुरक्षा के बारे में जानना भी उतना ही महत्वपूर्ण है



हमें इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग का उपयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में तुरंत बैंक को सूचित करना चाहिए कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग के लाभों पर आरबीआई के अधिकारियों ने विस्तार से चर्चा की गई आरबीआई के एजीएम प्रिया प्रकाश ने नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) जैसे विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग माध्यमों के बारे में जानकारी दी उन्होंने इन माध्यमों के सुरक्षित उपयोग के तरीकों पर भी प्रकाश डाला साथ ही, साइबर अपराध और धोखाधड़ी से सुरक्षा के उपायों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई आरबीआई के अधिकारियों अमन चौधरी, मोहित मीणा और अजय पटेल ने इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग और साइबर सुरक्षा पर पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रतिभागियों को मार्गदर्शन दिया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग उपकरणों का व्यावहारिक उपयोग करने का भी अवसर मिला

Related Post