Thursday, April 03 2025

सरकार शिक्षक बहाली के चौथे चरण मे डोमिसाइल नीति लागु करे नहीं तो होगा राज्यव्यापी आंदोलन : वंशीधर ब्रजवासी

FIRSTLOOK BIHAR 08:13 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : तिरहुत स्नातक से विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी के नेतृत्व में उनके दामूचक स्थित आवास पर जनवादी संघर्ष मोर्चा के कोर कमिटी की बैठक आयोजित की ग इस बैठक में प्रशासनिक भ्रष्टाचार एवं संगठन विस्तार, बेरोजगारी के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया इस बैठक को संबोधित करते हुए विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने कहा की सरकार द्वारा अकुशल लोगों के लिए भी रोजगार गारंटी योजना चलाई जा रही है, पर स्नातक की डिग्री प्राप्त लोगो के लिए कोई योजना नहीं है अभी चौथे चरण के शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू कर सिर्फ बिहार के अभ्यार्थियों को रोजगार दिया जाए नहीं तो यह समझा जाएगा की यह सरकार बिहारी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है



श्री व्रजवाशी ने कहा कि अगर सरकार हमारे इन विषयों पर ध्यान नहीं देती है तो जनवादी संघर्ष मोर्चा स्नातक रोजगार गारंटी योजना लागू कराने एवं डोमिसाइल नीति लागु कराने के लिए राज्यव्यापी संघर्ष चलाएगा



साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता राम नरेश राम ने अपने चर्चा में कहा कि पूरे राज्य में भ्र्ष्टाचार का सम्राज्य चल रहा है, आज आम जनता किसी भी विभाग में जाए बिना कमीशन दिए काम नहीं हो सकता है,रमेश पासवान ने कहा की राज्य के युवा रोजगार नहीं मिलने की वजह से आज पलायन को मजबूर है और कोविड के समय सरकार ने हर प्रखंड मुख्यालय मे रोजगार कलस्टर की स्थापना की और करोड़ो रुपया खर्च की, लेकिन सरकार के ध्यान न देने की वजह से करोड़ो रुपया पानी मे बह गया और लोगों का पलायन नहीं रुका तरुण कुमार, सद्दाम हुसैन ने कहा की आज युवाओं को सभी राजनीतिक दल सिर्फ झंडा ढोने वाले समझते हैं, लेकिन ज़ब टिकट की बात होती है तो उन्हें साइड कर दिया जाता है आने वालें दिनों मे हमलोग संघर्ष करने वालों को एकत्रित कर इस व्यवस्था को चुनौती देंगे, साथ ही दीनबंधु क्रान्तिकारी एवं प्रभात कुमार प्रभाकर ने कहा की भाजपा को जहाँ चुनाव लड़ना होता है वहां महिलाओं को 2500/- प्रतिमाह, 500 रूपये मे गैस सिलेंडर देने का वादा करती है, लेकिन बिहार मे इन्हीं की सरकार है, लेकिन गरीब लोगों को इस योजना से वंचित किया जाना बिहार के साथ दोहरा रवैया अपनाना दिखाता है

जनवादी संघर्ष मोर्चा का सांगठनिक विस्तार

जनवादी संघर्ष मोर्चा का सांगठनिक विस्तार करते हुए कई विधानसभा और प्रखंडों के प्रभारी का मनोनयन किया गया

Related Post