Thursday, April 03 2025

ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल, रेपुरा में पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का किया उत्साहपूर्ण आयोजन

FIRSTLOOK BIHAR 09:39 AM बिहार

ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल, रेपुरा के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया यह प्रेरणादायक आयोजन विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रहने, समय प्रबंधन में कुशलता विकसित करने और सकारात्मक सोच अपनाने की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था

इस विशेष अवसर पर विद्यालय के लगभग 70 छात्र, 25 अभिभावक और 20 शिक्षक उपस्थित रहे



कार्यक्रम में हमारे निदेशक डॉ. मोनालिशा रॉय, प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार, उप-प्रधानाचार्य संजीत कुमार, एवं शिक्षकगण गोविंद कुमार, स्वेता, दिव्या, सुनील, श्यामानंद झा आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही





प्रधानमंत्री मोदी ने विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से बचने, आत्मविश्वास बनाए रखने और अपने लक्ष्यों को पूरे जोश व लगन के साथ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी यह कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ, जिससे वे अपने बच्चों का मानसिक रूप से मार्गदर्शन कर सकें और उनकी क्षमताओं को निखारने में सहायक बन सकें

कार्यक्रम के दौरान निदेशक डॉ. मोनालिशा रॉय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल छात्रों के सर्वांगीण विकास और तनावमुक्त शिक्षा प्रणाली को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है

Related Post