Thursday, April 03 2025

बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए दवा देने पर निजी नर्सिंग होम में महिला की मौत, हाॅस्पीटल में तोड़फोड़

FIRSTLOOK BIHAR 18:36 PM बिहार

मुशहरी/ मुजफ्फरपुर: मुशहरी प्रखंड चौक पर मंगलवार को एक निजी नर्सिंग होम में बंध्याकरण ऑपरेश को पहुंची महिला की मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की भारी बबाल काटा तत्काल मौके पर मुशहरी थनाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता सदलबल पहुंचे



तबतक नर्सिंग होम को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त किया जा चुका था





सूई देनें के बाद मौत हो जाने का आरोप

घटना की बाबत मृतका पूनम देवी (26 वर्ष) के पति मुसापुर, जन्दाहा, वैशाली निवासी विकास कुमार, पिता स्थानीय बेदौलीया, मुशहरी निवासी रामसेवक सहनी और भाई राकेश कुमार ने बताया कि मृतका पूनम सोमवार को अपने ससुराल से यहां अपने मायके बंध्याकरण आपरेशन कराने आई थी मंगलवार की सुबह प्रखंड चौक स्थित मिथिला नर्सिंग होम में संचालक दीपक कुमार से दोनों पति पत्नी आपरेशन के लिये बात करने पहुंचे यहां दीपक ने पूनम का खून जांच के लिये लिया

Related Post