Thursday, April 03 2025

सामाजिक सद्भाव के बड़े पुरोधा थे संत रविदास, उनका जीवन हम सब के लिए अनुकरणीय: अजीत

FIRSTLOOK BIHAR 17:25 PM बिहार

मड़वन/ मुजफ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार बुधवार को मड़वन प्रखंड के प्रतापपुर रविदास टोला एवं अनंत करजा रविदास टोला में समाज के द्वारा आयोजित रविदास जयंती समारोह का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया इस मौके पर संत रविदास, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित कई अन्य महापुरुषों के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन भी किया रविदास समाज के लोगों ने पूर्व मंत्री को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया



कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रमशः शशि कुमार राम एवं चंदन कुमार राम ने किया





इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने संत रविदास जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से उनके बताए गए मार्ग पर चलकर समाज में एकता, सद्भाव व भाईचारा कायम करने की अपील की उन्होंने कहा कि संत रविदास एक बड़े समाज सुधारक थे उन्होंने समाज में उत्पन्न मतभेद को समाप्त करने तथा सामाजिक उन्नति हो इसके लिए समाज को अपना अहम योगदान दिया था

Related Post