Sunday, May 18 2025

सीतामढ़ी जिले के 34 पंचायत होंगे टीबी मुक्त, 9 यक्ष्मा मरीजों को मिला फूड बास्केट

FIRSTLOOK BIHAR 06:26 AM बिहार

सीतामढ़ी : जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सीतामढ़ी डॉक्टर जेड जावेद द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 अंतर्गत जिले में कुल 34 पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया जाना है टीबी मुक्त पंचायत घोषित किए जाने हेतु कुल छः इंडिकेटर पर लक्ष्य प्राप्त करना है जिसमें चिन्हित पंचायत में 30 प्रति हजार से अधिक टीबी जांच किया जाना हैऔर एक प्रति हजार से कम टीबी मरीज का नोटिफिकेशन किया जाना है विगत वर्ष में निबंधित टीबी मरीजों में से 85 प्रतिशत मरीजों को क्योंर एवं ट्रीटमेंट कंप्लीटेड होना चाहिए



चालू वर्ष में निबंधित मरीजों का 60 प्रतिशत यूडीएसटी जांच, 100 प्रतिशत मरीजों का निश्चय पोषण योजना अंतर्गत डीबीटी भुगतान एवं 100 प्रतिशत मरीजों को निश्चय फूड बॉस्केट दिया जाना होना चाहिए



विभाग द्वारा सभी इंडिकेटर पर लक्ष्य प्राप्त करने हेतु पूर्ण प्रयास किया जा रहा है परंतु यक्ष्मा मरीजों को फूड बास्केट उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पंचायतों के मुखिया जी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है जिसके लिए लगातार संपर्क किया जा रहा है डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण द्वारा बताया गया कि परसौनी प्रखंड के एसटीएस सुधा कुमारी के पहल पर श्री दिनेश प्रसाद यादव कठौर पंचायत के मुखिया जी द्वारा आगे बढ़ते हुए अपने पंचायत अंतर्गत निबंधित सभी 9 यक्ष्मा मरीजों को गोद लेकर एक मिसाल कायम किया गया है जिसका अनुसरण अन्य पंचायतों में भी भविष्य में किया जाएगा

डॉ जावेद द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जिले में 100 दिवसीय सघन यक्ष्मा जागरूकता एवं खोज अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत लगभग 50000 वल्नरेबल पोपुलेशन को चिन्हित कर 48900 स्क्रीनिंग किया गया एवं लगभग 5500 एक्स-रे एवं 3000 नाट जांच कर 42 मरीजों को अभी तक टीबी का ईलाज प्रारंभ कराया जा चुका है यह अभियान विश्व यक्ष्मा दिवस 24 मार्च 2025 तक चलेगा जिसके लिए प्रत्येक दिन पंचायत में कैंप किया जा रहा है

एसटीएस सुधा के पहल पर 9 टीबी मरीजों को दिया गया न्यूट्रीशनल सपोर्ट

परसौनी एसटीएस सुधा कुमारी द्वारा पहल किए जाने पर कठौर पंचायत के मुखिया श्री दिनेश प्रसाद यादव द्वारा अपने पंचायत अंतर्गत सभी 9 यक्ष्मा मरीजों को गोद लेकर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम अंतर्गत न्यूट्रीशनल सपोर्ट के रूप में फूड बास्केट प्रदान किया गया यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत राज कठोर के ग्राम पंचायत भवन में श्री अभिनय गिरी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी परसौनी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अवनीश कुमार, सुधा कुमारी एसटीएस, प्रयोगशाला प्राविधिक अजीत कुमार, वार्ड सदस्य एवं अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचायत अंतर्गत सभी 9 यक्ष्मा मरीजों को फूड बास्केट उपलब्ध कराया गया

Related Post