Monday, May 19 2025

सुखोई के साथ सांसद रूडी ने फिर भरी हौसलों की उड़ान

FIRSTLOOK BIHAR 16:25 PM बिहार

छपरा,13 फरवरी : सारण सांसद एवं पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने भारतीय वायुसेना के अत्याधुनिक लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई में उड़ान भरते हुए अपनी उड़ान क्षमता और साहस का प्रदर्शन किया उन्होंने बुधवार 12 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया 2025 एयर शो में 22,000 फीट की ऊँचाई पर 52 मिनट तक शानदार कलाबाज़ियाँ कीं

सांसद श्री रूडी ने उड़ान के अनुभव को रोमांचक बताते हुए कहा, सुखोई-30 एमकेआई उड़ाना एक अविस्मरणीय अनुभव रहा



वाणिज्यिक पायलट के रूप में उड़ान भरने की आदत है, लेकिन इस युद्धक विमान को उड़ाना पूरी तरह से शक्ति, गति और सहनशक्ति की परीक्षा थी



विंग कमांडर परमिंदर चहल (पैरी) के साथ उन्होंने टम्बल, लूप, बैरल रोल जैसे गुरुत्वाकर्षण को चुनौती देने वाले युद्धाभ्यास किए उड़ान से पहले उन्होंने जी-सूट पहनकर सभी शारीरिक फिटनेस परीक्षण पूरे किए

हमारा देश पूरी तरह सुरक्षित हाथों में

एयर शो के दौरान श्री रूडी ने भारतीय वायुसेना के सबसे आधुनिक और शक्तिशाली लड़ाकू विमानों एसयू-35 तथा सुखोई-57 का प्रदर्शन भी देखा साथ ही, उन्होंने भारतीय वायुसेना की विख्यात एरोबैटिक प्रदर्शन टीम ‘सूर्य किरण’ के शानदार हवाई करतबों को करीब से देखा श्री रूडी ने भारतीय वायुसेना के पायलटों की कुशलता और समर्पण की सराहना करते हुए कहा, भारतीय वायुसेना की ताकत और परिश्रम को सलाम! इनके रहते हमारा देश पूरी तरह सुरक्षित हाथों में है

राजीव प्रताप रूडी की दूसरी सुखोई उड़ान

सांसद श्री रूडी ने कहा कि सूर्य किरण टीम को बिहार में आमंत्रित करने की प्रक्रिया चल रही है उन्होंने बताया कि यह भारतीय वायुसेना की प्रमुख एरोबैटिक टीम है, जो अपने अद्वितीय हवाई कौशल और सटीक उड़ान प्रदर्शन के लिए जानी जाती है

Related Post