Thursday, April 03 2025

गरीबों के पेंशन की राशि बढ़ाने पर शीघ्र विचार करें सरकार: अजीत

FIRSTLOOK BIHAR 02:12 AM बिहार

कांटी / मुजफ्फरपुर: किसान - मजदूर , युवा संवाद कार्यक्रम के तहत रविवार को राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार कांटी क्षेत्र के कई गांव का दौरा कर लोगों की समस्या सुनी एवं उन्हें उनके समस्याओं का निदान कराने का भरोसा दिलाया

इस क्रम में श्री कुमार क्षेत्र के वीरपुर दलित बस्ती , झिटकांही दलित बस्ती, कलवारी पटेल बस्ती, साईन छपरा देवानंद पटेल बस्ती, साईन राजपूत टोला आदि गांव के गरीबो के बिच पहुंचकर लोगों का समस्या सुनी एवं मौके पर अधिकारियों से बात कर कई समस्याओं का निदान कराया इस अवसर पर उपस्थित पेंशनधारियों ने पेंशन की राशि कम से कम दो हजार रुपया करने की मांग श्री कुमार के समक्ष रखा



श्री कुमार ने गरीबों को आस्वस्थ किया कि वे उनकी मांग हर हालत में सरकार तक पहुंचाएंगे तथा सरकार से उनकी पेंशन की राशी बढ़ाने की मांग करेंगे



वहीं उन्होंने एनडीए के कार्यकर्ताओं को गरीबों के समस्याओं का त्वरित निदान हो इसके लिए प्रयास करने का आग्रह किया इस मौके पर श्री कुमार ने लोगों के बीच केंद्र व राज सरकार के द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए चलाए जा रहे योजनाओं का उन्हें विस्तृत जानकारी दिया एवं उनसे सरकार के हर एक योजना का लाभ उठाने का अपील किया

इस अभियान में श्री कुमार के साथ सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुमन कुमार सिंह, टुन्नी शाही , संजय शाही, हरेंद्र पटेल, प्रभाकर चौधरी , यशवंत,प्रभात पटेल, बैजनाथ पटेल, लक्ष्मण पटेल, अरविंद पटेल, पप्पू पटेल, सुधीर पटेल , कविंद्र पटेल , श्यामलाल मांझी , सनोज पटेल, चंदेश्वर पटेल , चंदन पटेल, रवि पटेल, राज किशोर राम ,गेना पासवान, नंदकिशोर राम , भोला राम , सुरेश राम ,राजा पासवान, प्रहलाद पासवान, रामबाबू गुप्ता, पवन कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष मिठू पांडे ,चंदेश्वर पासवान, रामनारायण गुप्ता, राम राजी राम आदि सक्रिय रूप से शामिल थे

Related Post