पटना : राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता ई अजीत कुमार सोमवार को ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर वी राजेंद्र से सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें कांटी क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक जर्जर सड़कों का जीर्णोद्धार प्राथमिकता के आधार पर कराने हेतु ज्ञापन सौपा
अपर मुख्य सचिव ने मौके पर ग्रामीण कार्य ग्रामीण विभाग के मुख्य अभियंता से ज्ञापन में वर्णित सभी सड़कों की जांच कराकर प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित सड़कों के विरुद्ध राशि आवंटित कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया
इन सड़कों के निर्माण के लिए दिया आवेदन
श्री कुमार द्वारा अपर मुख्य सचिव को सौंप गए ज्ञापन में कांटी क्षेत्र के कोल्हुआ चौक से हरी साह चौक, नरसंडा चौक से पकड़ी बांध, बैरिया रेलवे गुमटी से चकमुरमुर चौक, साईन बृजलाल मुख सड़क से मैसाहां, साईन नीम चौक से गोपालापुर बाजार, मधुकर छपरा शिव शंकर चौक से मधुकर छपरा स्कूल, शेरना चौक से कुशी हरपुर रमणी स्कूल , जगदंबा नगर से जगदंबा नगर मठ जाने वाली सड़क, छपरा काली मंदिर से कपरपुरा रेलवे स्टेशन, दामोदरपुर पुल से शेरूकाही चौक , रकसा चौक से गोपालापुर बाजार , रोशनपुर कांटा से पानापुर होते हुए बांगरी बाजार, सदादपुर चौबे टोला से बैरिया रेलवे गुमटी , कांटी एन एच 28 से ढ़ेमहा रामपुर, एन एच 28 हरि सिंह हाई स्कूल से कलवारी बांध, धमौली पांडे टोला से नरसंडा चौक, नरियार पानापुर से विरपुर पंचवटी चौक , भिमलपुर चौक से झिटकांही मधुबन होते हुए बड़कागांव मानसरोवर चौक,कांटी तिवारी टोला स्कूल से बहादुरपुर जाने वाली सड़क, मुबारकपुर पुल से फसिहरवा (बंगरा )चौक एन एच 28 बीबीगंज से फतेहपुर चौक आदि सड़कों का मुख्य रूप से उल्लेख किया गया है