मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज में मंगलवार को कॉलेज की खरीद एवं बिक्री समिति की बैठक आयोजित की गई अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि कॉलेज के संसाधनों का छात्रों को मिलने वाली अकादमिक एवं अन्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने में उपयोग हो, इस बैठक का उद्देश्य इसी पर विमर्श करना है प्राचार्य प्रो राय ने कहा कि सीबीसीएस पाठ्यक्रम लागू होने के बाद परिवर्तित सिलेबस के हिसाब से छात्रों के पाठ्यक्रम के सुचारू अध्यापन के लिए विभागों द्वारा प्रस्तावित आवश्यक समानों के क्रय के प्रस्ताव पर चर्चा किया गया
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भारतीय ज्ञान परम्परा के संवर्धन पर जोड़ दिया गया है, नए पाठ्यक्रम में भी वैल्यू एडेड कोर्स शामिल है, इसीलिए भारतीय ज्ञान परम्परा से संबंधित गुणवत्तापूर्ण पाठ्य सामग्री तथा उस विषय पर विभागीय तथा अंतर्विभागीय समन्वय से सेमिनार, वर्कशॉप आदि आयोजित करने के प्रस्ताव पर भी विमर्श किया गया