मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज में वित्तीय साक्षरता एवं कैरियर प्लानिंग विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि उचित आर्थिक प्रबंधन के माध्यम से व्यवस्थित और योजनाबद्ध तरीके से जीवन के वित्तीय लक्ष्यों को पूरा किया जा सकता है उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए वित्तीय मुद्दों का ज्ञान उन्हें बेहतर वर्तमान और भविष्य की योजना बनाने के लिए प्रेरित करेगा
प्रो. राय ने छात्रों से कहा कि इस दुनिया में कुछ भी जोखिम से मुक्त नहीं है
करियर हो, कारोबार या पर्सनल फाइनेंस हो, सब में कुछ न कुछ जोखिम है उचित ज्ञान और प्रबंधन से वित्तीय जोखिमों से बचा जा सकता है वित्तीय साक्षरता से व्यक्तिगत वित्तीय प्रबंधन, बजट और निवेश सहित विभिन्न वित्तीय कौशल को समझने और लागू करने की क्षमता विकसित होती है यह ज्ञान व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनने में मदद करता है ताकि वे वित्तीय स्थिरता प्राप्त कर सकें प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज प्रशासन का यह प्रयास है कि हमारे छात्र न सिर्फ नौकरी के लिए तैयार हों, बल्कि वे खुद के नियोक्ता भी बन सकें. इसलिए, नियमित रूप से वित्तीय जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ उद्यमिता विकास और स्टार्टअप कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्रों को इस बारे में जागरूक करने का प्रयास कर रहा है
मुख्य वक्ता श्री घनश्याम कुमार झा ने प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों के वित्तीय प्रबंधन से जुड़े शंकाओं का निराकरण भी किया मौके पर डॉ नवीन कुमार, डॉ शमशीर अली, डॉ रविकांत, डॉ उमेश श्रीवास्तव, डॉ कुंजेश कुमार, सुजीत कुमार, इस्तेखार आलम सहित अन्य मौजूद रहे