मुजफ्फरपुर : गायघाट प्रखंड के बाघाखाल पंचायत में अवस्थित मुशहर टोला केंद्र संख्या 113 पे पंचायत की मुखिया विभा कुमारी की अध्यक्षता में जनजागरुकता के साथ स्वास्थ्य, पोषण एवं परिवार नियोजन जांच कैंप का आयोजन किया गया जिसमें संबंधित समुदाय के 46 महिलाओं का स्वास्थ्य जांच यथा एएनसी, बीपी, शुगर, वजन, हीमोग्लोबिन जांच के साथ साथ दवाएं दी गई और चमकी से बचाओ हेतु ओआरएस का वितरण किया गया इसी क्रम में परिवार नियोजन परामर्श के साथ साथ माला एन, छाया गोली एवं गर्भ निरोधक कंडोम का वितरण किया गया
संस्थागत प्रसव को बेहतर एवं सुदृढ़ बनाने पर मुखिया के द्वारा विशेष सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई, जिसमें लाभार्थियों को समय पे वहां सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा और किसी भी गर्भवती का आर्थिक शोषण नहीं होने दिया जाएगा स्वास्थ्य संस्थान में सम्मान जनक मातृत्व देखभाल के साथ प्रसव करने पर भी बल दिया गया मौके पर मुखिया जी के द्वारा एक और घोषणा की गई कि बाघाखाल स्वास्थ्य उपकेंद्र को पंचायती राज मद से जीर्णोद्धार कर पुनः श्रेत्र के सभी लागों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा पुनः बहाल की जाएगी