Thursday, April 03 2025

‘शौर्य वेदनाम उत्सव’ मोतिहारी में पहली बार सशस्त्र बलों का प्रदर्शन

FIRSTLOOK BIHAR 14:20 PM बिहार

मोतिहारी : भारतीय सशस्त्र बलों की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन, शौर्य वेदनाम उत्सव, 7 मार्च 2025 को आरंभ हुआ यह पहली बार है कि बिहार के मोतिहारी में इस तरह का आयोजन किया जा रहा है इस बहुप्रतीक्षित दो दिवसीय उत्सव में सैन्य उपकरणों, मार्शल आर्ट, सैन्य बैंड द्वारा सामूहिक प्रदर्शन, विशेष बलों द्वारा युद्ध प्रदर्शन, मोटरसाइकिल करतब और डॉग शो और ऐसे कई अन्य आकर्षणों का शानदार प्रदर्शन किया गया





इस समारोह में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सांसद और रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष राधा मोहन सिंह,बिहार सरकार में मंत्री गण एवं विधायक गण,मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता और भारतीय सशस्त्र बलों, केंद्र और राज्य सरकारों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे





झारखंड और बिहार सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल विकास भारद्वाज सहित वरिष्ठ सैन्यकर्मी, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण और नागरिक सरकार के गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों, एनसीसी कैडेटों और बिहार के सभी क्षेत्रों के नागरिकों की उत्साही भागीदारी ने इसे और समृद्ध बना दिया इस अवसर पर बोलते हुए, राज्यपाल ने हमारे देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

Related Post