Thursday, April 03 2025

तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आरबीबीएम कॉलेज में महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

FIRSTLOOK BIHAR 11:58 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय (आर बी बी एम) कॉलेज मे सुबह 19 बजे से राष्ट्रीय सेवा योजना एवं गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर जागरूकता रेली निकली गई, साथ ही महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गृह विज्ञान, सी. एन. डी. एवं एन . एस. एस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर निर्मला साहू एवं विशेष अतिथि के रूप में उप मेयर डॉ मोनालिसा ने भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ममता रानी ने किया





अपने संभाषण के दौरान मेयर निर्मला साहू ने छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें सशक्त होकर एक जिम्मेदार महिला के रूप में समाज में प्रतिष्ठित होने की सलाह दी. उप मेयर डॉ मोनालिसा ने महिला स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए सर्वाइकल कैंसर एवं उसके वैक्सीन के विषय में जानकारी दी.

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ममता रानी ने छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने को कहा



आशव हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्रुति बंका ने पी.सी.ओ.डी से संबंधित जानकारी दी एवं छात्राओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श भी प्रदान किया

आशव हॉस्पिटल की डॉ अमृता ने अंग दान से संबंधित जानकारी दी एस. के. एम. सी.एच. की डॉ अमृता प्रीतम ने ब्रेस्ट कैंसर से संबंधित जानकारी दी तथा छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को परामर्श भी प्रदान किया

Related Post