मुजफ्फरपुर : ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट, मुजफ्फरपुर के एमबीए (4) सेमेस्टर के छात्र एवं छात्राओं का कैम्पस रिक्रूटमेंट के लिए ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन डालमिया सिमेन्ट (भारत) लिमिटेड के द्वारा किया गया, जिसमें सफल अभ्यर्थियों का ग्रुप डिस्कशन (3 मार्च, 2025) एवं साक्षात्कार (4 मार्च, 2025) के उपरांत मार्केटिंग की छात्रा अनुजा प्रिया का डालमिया सिमेन्ट (भारत) लिमिटेड में सेल्स मैनेजमेन्ट ट्रेनी (Sales Management Trainee) के पद पर सफलतापूर्वक चयन हुआ है कम्पनी ने इस पद हेतु अनुजा प्रिया को रूपया 10 लाख प्रतिवर्ष का ऑफर दिया है
महाविद्यालय के नियोजन अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि कैम्पस रिक्रूटमेंट के लिए आईसीआईसी प्रूडेंशियल लाईफ इन्श्योरेंस, ईएसएएफ स्मॉल फाइनान्स बैंक और टीसीएस ग्रुप जैसी कम्पनियों कैम्पस रिक्रूटमेंट कर चुकी है और आशा व्यक्त की है कि इसी शैक्षणिक सत्र में और कुछ बड़ी कम्पनियां छात्रों के कैम्पस रिक्रूटमेंट का अवसर प्रदान करेगी
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. मनीष कुमार, कुलसचिव डॉ. कुमार शरतेन्दु शेखर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. श्याम आनन्द झा ने इस अभूतपूर्व सफलता के लिए चयनित छात्रा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी