Thursday, April 03 2025

सामाजिक उत्थान के लिए आरसीएम का प्रयास बेहद सराहनीय : अजीत

FIRSTLOOK BIHAR 18:11 PM बिहार

राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने रविवार को स्थानीय भगवानपुर हाई स्कूल के मैदान में आरसीएम सेवा कार्यक्रम का वृक्षारोपण कर शुभारंभ किया इस मौके पर आरसीएम के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री कुमार ने कहा आरसीएम के स्वयंसेवको का अपने दायित्व के प्रति समर्पण आज समाज के समक्ष एक बड़ा मिसाल बन गया है बीते 25 वर्षों में आरसीएम के कार्यकर्ताओं ने अपने कठिन परिश्रम के बल पर इस कंपनी को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है



यह कंपनी पहले अपने प्रोडक्ट्स एवं बिजनेस के लिए जाना जाता था, लेकिन आज समाज के विभिन्न क्षेत्रों के उत्थान व विकास के लिए इस कंपनी ने कई बेहद सराहनीय प्रयास किया है, जिसमें जल संरक्षण , पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण , मानव जीवन की सुरक्षा के लिए रक्तदान , साफ सफाई पर विशेष ध्यान जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम इसमे प्रमुख है



उन्होंने आरसीएम कार्यकर्ताओं से अपने बिजनेस के साथ-साथ समाज के सर्वांगीण विकास के लिए और अधिक तेजी से कार्य करने का अपील किया

इस मौके पर भगवानपुर हाई स्कूल के मैदान में 101 फलदार- फूलदार पौधा लगाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसीएम के प्रमुख कार्यकर्ता रामेश्वर सिंह ने किया

Related Post