Thursday, April 03 2025

गरीबों की हक की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ते रहेंगे : अजीत

FIRSTLOOK BIHAR 14:55 PM बिहार

मड़वन/ मुजफ्फरपुर : किसान - मजदूर युवा संवाद कार्यक्रम के तहत मंगलवार को राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार मड़वन प्रखंड के फंदा नुनिया टोला में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आप चिंता न करें, हम अंतिम दम तक गरीबों की हक की लड़ाई लड़ेंगे एवं हर हालत में आपको वाजिब हक दिलाएंगे

इस क्रम में बैठक में उपस्थित मोहम्मदपुर खाजे पंचायत के क्रमशः फंदा, कारगिल टोला,चैनपुर ,फरकबा टोला एवं द्वारिका नाथपुर के लोगों ने श्री कुमार से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए हो रहे सर्वे में भेदभाव बरते जाने , गरीबों को मिलने वाली पेंशन की राशि में बढ़ोतरी कराने एवं पेंशन से वंचित लोगों को पेंशन दिलाने, पगडंडी सड़क को मुख सड़क से जोड़ने तथा झोपड़ी के ऊपर से जा रहे 11हजार केवीए लाइन को सड़क किनारे शिफ्ट करने का मांग रखा मौके पर श्री कुमार ने संबंधित अधिकारियों से बात कर प्रधानमंत्री आवास के लिए हो रहे सर्वे का गति बढ़ाने एवं मनरेगा से स्थानीय मजदूर को काम दिलाने की बात कही



श्री कुमार ने उपस्थित लोगों से पेंशन की राशि 1500 रुपया करने की अपनी मांगों को दोहराते हुए कहा कि मैं आपके इस मामले को केंद्र व राज सरकार तक पहुंचाया हूं, सरकार जरूर विचार करेगी



उन्होंने पेंशन से वंचित गरीबों को ऑनलाइन पेंशन का आवेदन करने को कहा

गरीबों के हित में सकारात्मक पहल



श्री कुमार गरीबों के झोपड़ी के ऊपर से जा रहे 11हजार केवीए लाइन के कारण लगातार हो रहे दुर्घटनाओं निजात दिलाने के लिए शीघ्र ही विभाग के बड़े अधिकारी से बात कर इसका निदान करने का आश्वासन दिया उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से गरीबों के हित में राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को मिले इसके लिए सकारात्मक पहल करने का भी निर्देश दिया

Related Post