बेतिया : एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीर है, इसको लेकऱ परियोजना निदेशक बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना से पत्र जारी किया गया है जिसमें जिले के सभी हॉट स्पॉट वाले क्षेत्रों में एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के पहचान हेतु स्क्रीनिंग कैंप लगाने का निर्देश दिया गया है जिला संचारी रोग पदाधिकारी सह नोडल जिला एड्स नियत्रण पदाधिकारी बेतिया डॉ रमेश चंद्रा के द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, उपाधीक्षक अनुमंडल अस्पताल बगहा/नरकटियागंज पश्चिम चम्पारण बेतिया को पत्र भेजकर निर्देश दिया गया है की जिले में कैंप लगाकर एचआईवी के मरीजों की खोज करें एवं संक्रमित लोगों को ईलाज की सुविधा मुहैय्या कराए रमेश रंजन जिला आईसीटीसी पर्यवेक्षक ने बताया की चेगौना,नरकटियागंज प्रखंड में आज बुधवार को मेडिकल कैंप लगाया गया जहाँ 265 व्यक्तियों की एचआईवी,टीबी की स्क्रीनिंग की गईं वहीं हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी की निःशुल्क जांच की गई,जिसमें तीन सिफलिस पॉजिटिव और एक टीबी के संदिग्ध मरीज मिले जिनका बलगम का कलेक्शन लिया गया
उन्होंने बताया की 20 मार्च को सिकटा, 21 मार्च को बगहा 02, 22 मार्च को बगहा 01, 24 मार्च को मझौलिया, 25 मार्च को नौतन एवं 26 मार्च को बेतिया में मेडिकल कैंप स्वास्थ्य कर्मियों की सहायता से लगाया जाएगा
उन्होंने कहा की सिविल सर्जन, एसीएमओ की देखरेख में कैंप सफलतापूर्वक संपादित की जा रही है
एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के पहचान के लगाया स्क्रीनिंग कैंप
एचआईवी से बचने के उपाए
एसीएमओ डॉ रमेश चंद्रा ने बताया की एचआईवी से बचने के लिए असुरक्षित यौन सम्बन्ध से बचना चाहिए, कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए, सिरिंज सुई का दुबारा इस्तेमाल न करें, टूथब्रश या रेज़र जैसी निजी वस्तुएं साझा न करें, शरीर की साफ सफाई करें, अपने हाथों को शौचालय के इस्तेमाल और भोजन बनाने से पहले साबुन से धोए कटे-छिले या घाव को ढककर रखें, संतुलित आहार लें