पटना : आज नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में दी इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा सचिव कृषि विभाग, बिहार श्री संजय कुमार अग्रवाल को प्रतिष्ठित ET Government DigiTech Awards 2025 के "कृषि और किसान सशक्तीकरण के लिए सूचना प्रावैधिकी पहल" श्रेणी में "बिहार कृषि" ऐप को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया
सचिव कृषि ने बताया कि चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत कृषि विभाग बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानो को कृषि विभाग की सभी योजनओं एवं जानकारी उपलब्ध कराने के लिय “बिहार कृषि” मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत की गई हैं
एकल विंडो इंटरफेस:
श्री अग्रवाल ने कहा कि कृषि सम्बंधित सरकारी योजनाओं के लिए एकल विंडो इंटरफेस: “बिहार कृषि” प्लेटफ़ॉर्म कृषि विभाग की मौजूदा विभिन्न कृषि योजनाओं में आवेदन करने के लिए एक एकल प्लेटफार्म है
इस प्लेटफार्म के माध्यम से किसान विभिन्न कृषि योजनाओं में आवेदन, साथ ही आवेदन की स्थिति, स्वीकृति, आदि की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं
किसान पासबुक:
सचिव कृषि ने कहा कि इस ऐप में बैंक के पासबुक की तरह किसानों के लिए पासबुक तैयार किया गया है इस पासबुक में किसान द्वारा कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओ में मिले अनुदान की विवरणी की जानकारी उपलब्ध रहेगी
पौधा संरक्षण सलाह:
सचिव कृषि ने बताया कि बिहार कृषि मोबाइल एप्लीकेशन के पौधा संरक्षण से संबंधित सलाह का उपयोग किसानो द्वारा किया जा सकता है इसमें प्रमुख फसले जैसे धान, गेहूँ, मक्का, दलहन (अरहर, मुंग, चना, मसूर इत्यादि), तिलहन (सरसों, तिल, मूंगफली इत्यादि) में लगने वाले कीट-व्याधि एवं रोगों का विस्तृत दिशा-निर्देश एवं सुझाव दिया गया है, जिसका लाभ किसानों द्वारा लिया जा सकता है उद्यानिक फसलें आम, लीची,मखाना केला इत्यादि की सलाह इसमे उपलब्ध है
फसलों के बाज़ार मूल्य:
उन्होंने बताया कि “बिहार कृषि” के माध्यम से किसान फसलों के मूल्य की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं किसान फसलों के वास्तविक और विगत दिनों के मूल्य का विवरण देख सकते हैं