Thursday, April 03 2025

कांटी - मड़वन के विद्युत समस्या को लेकर विद्युत अधीक्षण अभियंता से मिले पूर्व मंत्री अजीत कुमार, सौपा ज्ञापन

FIRSTLOOK BIHAR 12:01 PM बिहार

कांटी / मुजफ्फरपुर: कांटी- मड़वन के ज्वलंत विद्युत समस्याओं को लेकर बुधवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में उपभोक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत अधीक्षण अभियंता से मिला प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंप कर कांटी व मरवन प्रखंड के कई ज्वलंत विद्युत समस्या से उन्हें अवगत करते हुए समस्याओं का तुरंत निदान करने का आग्रह किया अधीक्षण अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना, वहीं उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया





प्रतिनिधिमंडल के द्वारा दिए गए ज्ञापन में कांटी-- मड़वन में पीक आवर में हो रहे लोड सेडिंग को समाप्त कर अनवरत विद्युत आपूर्ति बहाल करने , मड़वन प्रखंड के फंदा वार्ड नंबर 12 के नोनिया टोला से गुजर रहे 11हजार केवीए लाइन को सुरक्षा के दृष्टिकोण से सड़क किनारे शिफ्ट करने, कांटी क्षेत्र के पकड़ी गांव में लगे 200 केवीए के ट्रांसफार्मर को शीघ्र चालू करने ,चौरसिया एवं सहनी टोला में 11हजार केवीए लाइन का ओवरहेड कंडक्टर बदलकर केबल लगाने , गौसी छपरा गांव का बंद पड़े लाइन को तुरंत चालू करने की मांगे प्रमुख थी





अधीक्षण अभियंता से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री अजीत कुमार के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार चौरसिया, अखिलेश कुमार महतो, शिवजी महतो , मोहम्मद शमीम, नवल सिंह आदि प्रमुख थे

Related Post