कांटी/ मुजफ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार शुक्रवार को स्थानीय ज्वलंत समस्याओं को लेकर एनटीपीसी के सीईओ से मिले मुलाकात के दौरान श्री कुमार ने सीईओ से थर्मल पावर में कार्यरत मजदूरों को पूर्व की भांति महीने में 2 दिन अवकाश देने तथा थर्मल पावर के चारों ओर अवस्थित गांवों में सार्वजनिक स्थल व गरीब बस्ती में हाई मास्क लाइट लगाने की मांग रखी इस दौरान श्री कुमार ने सीईओ को बताया की पूर्व से यूपीएल कंपनी के द्वारा थर्मल में कार्यरत कामगारों को प्रति माह 2 दोनों का अवकाश की सुविधा दिया जा रहा था , लेकिन इन दिनो प्रबंधन द्वारा इस सुविधा से उन्हें वंचित कर दिया गया है केवल अब मजदूर गजटेड होलिडे एवं रविवार का छुट्टी का लाभ ले पा रहे हैं, जिस वजह से मजदूर काफी परेशानियों व आंदोलित हैं
श्रीकुमार के इस मांग पर प्रबंधन के द्वारा अध्ययन कर एक सप्ताह में स्थिति स्पष्ट करने की बात कही गई
श्री कुमार ने प्रबंधन से कांटी थर्मल पावर के आजू-बाजू में बसे गांव क्रमशः बिशनपुर सुमेर, कोठियां, बरियारपुर, सिरसिया ,नारायण भेरियाही,शेरना , कुशी, रतनपुरा, ढ़ेमहां, अकुरहा , पकड़ी , मधुबन, सरमसपुर, नरसंडा, कपरपुरा , कांटी स्टेशन टोला, किशुनगर,कांटी बाजार, रामपुर आदि गांव में थर्मल पावर के सीएसआर फंड से सार्वजनिक स्थान एवं दलित - पिछड़ा बस्ती में हाई मास्क लाइट लगाने की मांग रखी प्रबंधन के द्वारा श्री कुमार को आस्वस्थ किया गया कि उपलब्ध राशि से प्राथमिकता के आधार पर थर्मल पावर के आजू-बाजू में बसे गांव में हाई मास्क लाइट लगाने का योजना है, अगले वित्तीय वर्ष में इसे अमली जामा पहनाया जाएगा
वार्ता के उपरांत श्री कुमार ने पत्रकारों से कहा की एनटीपीसी के अधिकारियों ने हमारी दोनों मांगों को गंभीरता से सुना है