Thursday, April 03 2025

कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारीसे मिले दीनबंधु क्रांतिकारी,मुद्दों से कराया अवगत

FIRSTLOOK BIHAR 00:00 AM बिहार

पटना : औराई विधानसभा के समाजसेवी एवं बिहार युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनबंधु क्रान्तिकारी ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम पटना में कांग्रेस पार्टी के प्रभारी सचिव सुशील पासी से मुलाकत कर पार्टी द्वारा पलायन रोको रोजगार दो यात्रा के माध्यम से बिहार के बेरोजगार युवाओं का आवाज उठाने के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही कहा की राज्य में भवनहीन एवं भूमिहीन विद्यालयों का भी मुद्दा बड़ा है, जबकि सरकार सबसे ज्यादा पैसा शिक्षा पर ही खर्च करती है, लेकिन राज्य के हज़ारों विद्यालयों में आधारभूत संरचना का भी आभाव हैं साथ ही दीनबंधु क्रान्तिकारी ने यह भी आग्रह किया की कांग्रेस शासित राज्य में समाजिक सुरक्षा पेंशन 2500/- रूपये से अधिक दिया जाता हैं जिससे वृद्धा,विधवा या दिव्यांग अपना भरण-पोषण आसानी से कर पाते हैं उन्हें किसी दूसरे पर आश्रित नहीं रहना पड़ता है



इस लिए कांग्रेस पार्टी आपने घोषणा पत्र में इस मुद्दे को प्रमुखता दे साथ ही औराई आने का आमंत्रण भी दिया



मौके पर प्रभात कुमार प्रभाकर प्रदेश अध्यक्ष समीर हुसैन, रमेश पासवान, अभिषेक कुमार उपस्थिति थे

Related Post