किसान - मजदूर, युवा जन संवाद कार्यक्रम के तहत शनिवार को राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने कांटी क्षेत्र के आधे दर्जन गांव का दौरा कर लोगों का समस्या सुना एवं अधिकारियों से बात कर मौके पर समस्या का निदान कराया
इस क्रम में श्री कुमार क्षेत्र के मैसाहां, साइन नीम चौक, साइन मठ , साइन राम राय, गौसी छपरा आदि गांव में ग्रामीणों को संबोधित किया इस मौके पर उन्होंने झोपड़ी में रह रहे गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले पक्का मकान का हो रहे सर्वे का गरीबों से विस्तृत जानकारी लिया
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों से बात कर सर्वे के काम में तेजी लाने का आग्रह किया
वहीं उन्होंने ग्रामीण इलाकों में बिजली विभाग द्वारा बिल समय पर न जमा करने के वजह से लगातार लाइन काटे जाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की बिजली विभाग के अधिकारी कार्यालय में बैठकर समय बिताते हैं , यदि समय पर गरीबों को बिल उपलब्ध हो जाए तो कोई भी गरीब बिजली का विपत्र जमा करने में विलंब नहीं करेंगे उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गरीबों के झोपड़ी में बिजली का कनेक्शन काटने से 15 दिन पहले उन्हें सूचित करें, ताकि वे समय पर बिजली का विपत्र जमा कर सकें उन्होंने कहा कि यदि गरीबों के साथ जोर जबरदस्ती किया गया तो हम चुप नहीं बैठेंगे