कांटी/ मुजफ्फरपुर : कांटी थर्मल पावर को पाइप लाइन बिछाने के लिए स्थानीय किसान जमीन देने को तैयार हैं भू अर्जन विभाग किसानों की समस्याओं को सुने तथा उन्हें आवासीय दर पर भुगतान दे, तभी जमीन का अधिग्रहण करें यदि भू अर्जन विभाग किसानों को सुने बिना जोर जबरदस्ती कर जमीन अधिग्रहण का प्रयास की तो हम आर पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगे
उक्त बातें शुक्रवार को रतनपुरा गांव में किसानोंके सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने कही
उन्होंने कहा की पाइप लाइन के लिए भू अर्जन की प्रक्रिया वर्ष 2011 मे भू अर्जन विभाग प्रारंभ किया था जो आज तक पूरा नहीं हो सका उन्होंने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरी तरह त्रुटि पूर्ण बताते हुए कहा कि अभी तक इस मामले में जितने किसान को जमीन का मुआवजा जबरन हस्तगत कराया गया है, उसमें भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है भू अर्जन विभाग द्वारा 90 करी जमीन अधिग्रहण किया गया है , 90 कड़ी का नक्शा भी बना है लेकिन एनटीपीसी ने 95 से 100 फीट जमीन कब्जा कर मात्र 75 करी जमीन का मुआवजा दिया है इस आशय का खुलासा अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कराए गए जमीन पैमाइश के दौरान हुआ है इतना ही नहीं एनटीपीसी के द्वारा किसानों का जमीन भीठ व धनहर किस्म घोषित कर मुआवजा दिया गया, वही उक्त जमीन को आवासीय दर का वैल्यूएशन देकर एनटीपीसी ने केनरा बैंक से 505 करोड़ रुपया लोन बैंक को धोखा देकर ले लिया है इसका खुलासा किसानों द्वारा सूचना के अधिकार के तहद मांगे गए कागजात से हुआ है
जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी तरह त्रुटिपूर्ण
श्री कुमार ने कहा की पाइप लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी तरह त्रुटि पूर्ण है, जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना के 5 वर्ष के अंदर भू अर्जन विभाग को अवार्ड घोषित करना था, लेकिन उक्त अवधि में अवार्ड घोषित नहीं किया गया, फिर भी किसानों पर गलत तरीके से दबाव बनाकर जिला प्रशासन जमीन कब्जा करने के लिए उतारू है