मुजफ्फरपुर : ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट, मुजफ्फरपुर की एम.सी.ए. पाठ्यक्रम की छात्रा सुश्री सुरभि ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संचालित युवा संसद कार्यक्रम के तत्वावधान में बिहार विधान परिषद् में 31 मार्च 2025 को युवा संसद कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन किया यह कार्यक्रम विभिन्न चरणों में आयोजित प्रतियोगिता के द्वारा चयनित युवाओं को युवा संसद में प्रतिभागी बनने का मौका प्रदान करता है
अपनी छात्रा सुश्री सुरभि के इस उत्कृष्टता को हासिल करने से महाविद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ रही है
इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक डॉ. मनीष कुमार ने सुश्री सुरभि के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उन्होंने आश्वस्त किया कि छात्र हित में ऐसे कार्यक्रमों में महाविद्यालय की सहभागिता बनी रहेगी
महाविद्यालय के कुलसचिव डॉ. कुमार शरतेन्दु शेखर ने उत्कृष्टता प्राप्त करने वाली सुश्री सुरभि का उत्साहवर्द्धन किया तथा छात्रों से आह्वान किया कि इस तरह की कार्यक्रमों में वे अपनी सहभागिता करें
महाविद्यालय के प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. श्याम आनन्द झा ने इस अवसर पर सुश्री सुरभि को बधाई देते हुए कहा कि बिहार के छात्रों में क्षमता की कोई कमी नहीं है सिर्फ उन्हें उचित अवसर की तलाश रहती है इस महाविद्यालय में पूरे राज्य के विभिन्न हिस्सों से उच्च क्षमता वाले छात्र हर वर्ष अपना नामांकन कराते हैं और महाविद्यालय उनकी क्षमता को पहचान कर उन्हें निखारने में सतत प्रयत्नशील रहता है
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी अति उत्साहित महसूस करते हैं एवं सभी ने सुश्री सुरभि को बधाईयाँ दी