Saturday, April 26 2025

गरीबों को उजाड़ने से पहले बसाने की व्यवस्था हो: अजीत

FIRSTLOOK BIHAR 10:48 AM बिहार

कांटी/ मुजफ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने शनिवार को किसान- मजदूर, युवा जन संवाद कार्यक्रम के तहत कांंटी विधानसभा क्षेत्र में मड़वन प्रखंड के कई गांव में ग्रामीण सभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा की मोदी सरकार भूमिहीन गरीबों को जमीन उपलब्ध कराकर पक्का मकान देने के लिए प्रतिबद्ध है इसके लिए बजट में राशि का भी प्रावधान किया गया है जिला प्रशासन भूमिहीन गरीबों को घर बनाने के लिए शीघ्र जमीन उपलब्ध कराये



उन्होंने कहा की कांटी क्षेत्र के कई इलाकों में भूमिहीन गरीब सड़क व बांध किनारे झोपड़ी बनाकर अपने बच्चों के साथ वर्षों से गुजर बसर कर रहे हैं



आज अतिक्रमण हटाने के नाम पर अंचल अधिकारी नोटिस देकर उनका घर उजाड़ने पर लगी है, जो कहीं से वाजिब नहीं है

उन्होंने जिलाधिकारी से सरकार के मंशा के अनुरूप वैसे सभी गरीबों को जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है, जो भूमिहीन एवं सड़क-- बांध किनारे बसे हैं उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि दादर के इलाके में गंडक नदी से विस्थापित सैकड़ो परिवार जो आज पुलिस लाइन चौक से हरपूर लौहड़ी चौक तक बांध के दोनो तरफ बसे हैं, उन्हें प्रशासन उजारने पर लगी है जबकि वहां बसे सभी के सभी भूमिहीन है उन्होंने जिलाधिकारी से वैसे सभी परिवार को शीघ्र जमीन उपलब्ध कराकर पक्का मकान की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है

इस क्रम में श्री कुमार ने क्षेत्र के शुभंकरपुर , भगवतपुर, गवासरा- बंगरी आदि गांव में जन संवाद कर लोगों की समस्या सुनी एवं उनकी समस्याओं का निदान कराने मे भरपुर मदद करने का आश्वासन दिया जन संवाद कार्यक्रम में बिजली विपत्र में हो रहे गड़बड़ी, प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में भेदभाव बरते जाने ,भूमिहीन गरीबों को सरकारी जमीन एवं राशन कार्ड से वंचित गरीबों को नया राशन कार्ड बनाने का मामला प्रमुखता से उठा

Related Post