मुजफ्फरपुर : बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय अतिथि प्राध्यापक संघ ने जदयू के विधायक अशोक कुमार चौधरी और पंकज मिश्रा को मुजफ्फरपुर स्थित उनके आवास पर घेराव किया
अतिथि प्राध्यापक विगत पांच वर्षों से अधिक से बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में अपनी सेवा दे रहें हैं
अतिथि प्राध्यापक संघ के महासचिव डॉ राघव कुमार ने बताया कि उनकी मांग है कि उनकी सेवा को 65 वर्ष तक के लिए समायोजित की जाए
सकरा से जदयू के विधायक अशोक चौधरी ने अतिथि प्राध्यापकों के मांगों का समर्थन किया
अतिथि प्राध्यापकों के समर्थन में और उनकी मांग को जायज ठहराते हुए उन्होंने शिक्षा मंत्री को पत्र भेजा
वहीं रूनी सैदपुर से जदयू विधायक पंकज मिश्रा ने घंटे भर अतिथि प्राध्यापकों की समस्याओं को सुना उन्होंने अतिथि प्राध्यापकों का समर्थन करते हुए कहा कि जल्द ही उनके नेतृत्व में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से अतिथि प्राध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल को भेंट कराई जाएगी उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत लाखों विद्यार्थी नामांकित हो रहे हैं इन्हें सुव्यवस्थित तरीके से पढ़ाने के लिए शिक्षकों की घोर कमी है ऐसी परिस्थिति में अतिथि प्राध्यापकों के सेवा का समायोजन होना अति आवश्यक है ताकि ये निर्बाध गति से तनाव मुक्त रहते हुए अध्यापन कार्य कर सकें
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ ललित किशोर, महासचिव डॉ राघव कुमार, डॉ नितेश कुमार, डॉ सर्वेश्वर कुमार सिंह, डॉ रंजीत कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ रवि भूषण सिंह, डॉ राकेश रंजन, डॉ अविनाश झा, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ महेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ राजबली, डॉ शांतनु, डॉ यू एन झा, डॉ मुकेश कुमार, डॉ आलोक कुमार, डॉ विपिन कुमार, डॉ धीरेंद्र कुमार, डॉ दिगंबर झा, डॉ मयंक, डॉ राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे