Saturday, April 26 2025

रामनवमी शोभायात्रा में शामिल हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार

FIRSTLOOK BIHAR 01:24 AM बिहार

कांटी / मुजफ्फरपुर: राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता ई अजीत कुमार रविवार को रामनवमी के मौके पर टरमा बाजार से निकाले गए शोभायात्रा में शामिल हुआ इस मौके पर उन्होंने कांटी की जनता को रामनवमी का शुभकामना देते हुए प्रभु श्री राम के जीवन दर्शन को अपने जीवन में समाहित करने की अपील की शोभा यात्रा हाथी- घोड़ा,गाजे- बाजे के साथ निकाला गया



शोभायात्रा में हजारों की संख्या में राम भक्त एवं सनातनी शामिल थे



Related Post