Saturday, April 26 2025

इंद्रप्रस्थ ग्रुप के निदेशक सुमन कुमार का नागरिक अभिनंदन

FIRSTLOOK BIHAR 00:00 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के आमगोला स्थित सुख शांति भवन में इंद्रप्रस्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के निदेशक सुमन कुमार का मुजफ्फरपुर के प्रबुद्ध नागरिकों की ओर से अभिनंदन किया गया अध्यक्षीय उद्गार में प्रोफेसर डॉ बी एल सिंघानिया ने कहा कि शिक्षा समाज और राष्ट्र की बड़ी सेवा है सुमन कुमार युवा हैं और युवाओं से विश्व को बहुत उम्मीद है



इन्होंने शैक्षणिक संस्थाओं की जो श्रृंखला शुरू की है वह सराहनीय है



डॉ एच एन भारद्वाज ने कहा कि सुमन कुमार बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देते हैं आने वाला समय चुनौतियों का है और इसके लिए बच्चों को हर तरह से तैयार करने का जो काम इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल के माध्यम से किया जा रहा है वह प्रेरक है साहित्यकार संजय पंकज ने कहा की शिक्षा वह जो प्रतिभा को हौसला दे और बच्चों को संवेदनशील दृष्टि से संपन्न करे‌ सुमन कुमार शिक्षा की अलख जगाते हुए इस राष्ट्र की बड़ी सेवा कर रहे हैं, इसके लिए सहज ही इनका व्यक्तित्व अभिनंदनीय हो जाता है डॉ रामजी प्रसाद ने अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि आज सही अर्थ में इंसान की जरूरत है और इनका विद्यालय केवल अर्थ उपार्जन की मशीन नहीं मनुष्य तैयार कर रहा है सुधीर कुमार सिन्हा ने कहा कि जहां अधिकांश विद्यालयों का उद्देश्य धन अर्जित करना है वहीं सुमन कुमार बच्चों के व्यक्तित्व को संस्कार और संस्कृति से संपन्न करते हुए सही अर्थ में शिक्षा प्रदान कर रहे हैं अपने संबोधन में वयोश्रेष्ठ एच एल गुप्ता ने कहा कि यह इंद्रप्रस्थ ग्रुप केवल मुजफ्फरपुर ही नहीं बल्कि अब पूरे देश में तकनीकी विद्यालयों को भी संचालित कर रहा है

सुमन कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप तमाम प्रबुद्ध और श्रेष्ठ लोगों का निर्देशन मुझे मिलता रहे यह मैं निवेदन करता हूं‌। मेरे विद्यालय में आप लोग आकर मेरी त्रुटियों को भी मुझे बताएं तो प्रसन्नता होगी और बच्चों को प्रेरित करेंगे इससे हमारा हौसला भी बढ़ेगा।

शुभकामना देने वालों में वैद्य ललन तिवारी, इंजीनियर उपेंद्र कुमार, पत्रकार रीता पल्लवी, बीके महेश भाई, बीके संजीव भाई, बीके बबीता बहन, बीके पुष्पा बहन, सुनील कुमार, डॉ कंचन कुमार आदि प्रमुख रहे। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मृदुल कांत ने सुमन कुमार के संघर्ष और जज्बे को विस्तार से बताते हुए कहा कि इनका परिवार ही शिक्षा के लिए समर्पित है विशेष रूप से इनकी मां का बड़ा योगदान है।

Related Post