Monday, May 19 2025

मुजफ्फरपुर नगर विधायक ने किया सड़क व नाला निर्माण का शिलान्यास

FIRSTLOOK BIHAR 05:55 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : नगर विधायक बिजेंद्र चौधरी ने अपने विधायक निधि से कई सड़क नाला निर्माण का शिलान्यास किया विधायक श्री चौधरी ने रविवार को वार्ड नंबर 45 के अंतर्गत जेल रोड अमरूद बागान में मिश्रा सदन के बगल से नागेंद्र प्रसाद के घर तक एवं वार्ड नंबर 32 के अंतर्गत अतर दह में मोहम्मदी अशफाक के मकान से मोहम्मद नईम के मकान तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया इस अवसर पर पार्षद पति मनोज पासवान पूर्व पार्षद मोहम्मद अब्दुल्ला पार्षद पति जीवेश कुमार पूर्व पार्षद राजेश दास मोहम्मदटट जावेद सोहन पासवान राजू पासवान विशुदेव पटेलसमीम अख्तर राजेश सिंह मोहम्मद मुन्ना मोहम्मद गुड्डू मोहम्मद शकील मोहम्मद परवेज ओम प्रकाश गुप्ता पिंकू जी शमशुल हो दा अमन कुमार नौशाद आलम नन्द कुमार सिंहा खुर्शीद भाई तौसीफ कमाल आदि उपस्थित थे





Related Post