Saturday, April 26 2025

बाबा साहेब के आदर्शों ,मूल्य एवं विचारों को आत्मसात करने पर बल

FIRSTLOOK BIHAR 17:54 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : अंबेडकर जयंती के अवसर पर समाहरणालय परिसर में अंबेडकर उपवन स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अशोक गुप्ता, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ममता वर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार सहित कई अन्य अधिकारियों, कर्मियों एवं गणमान्य अतिथियों ने माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा निवेदित की तत्पश्चात अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ की ओर से भारत रत्न बाबा साहेब की जयंती के अवसर समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर अधिकारीद्वय ने बाबा साहेब के आदर्शों, मूल्यों एवं विचारों को आत्मसात करने तथा प्रदेश एवं राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में सकारात्मक एवं महती भूमिका निभाने की अपील की





Related Post