Sunday, April 27 2025

महादलित टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन

FIRSTLOOK BIHAR 01:43 AM बिहार

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रूनीसैदपुर उत्तरी के मुसहर टोला (वार्ड नंबर 4) एवं पासवान टोला ( वार्ड नंबर 5 ) में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया उक्त विशेष शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जाति/ जनजाति टोलों में आधारभूत संरचना के विकास सहित सरकार की महत्वपूर्ण सभी योजनाओं के लाभ से संबंधित परिवारों को नियमानुसार आच्छादित करना एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों तक पहुंचाना है विशेष विकास शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी रिची पांडेय,अपर समाहर्ता संदीप कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनंजय,जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष चंद्र राजकुमार तथा अन्य अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया



पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज आयोजित उक्त वर्णित विशेष विकास शिविर में राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, औपचारिक शिक्षा, आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम, कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, ई ग्राम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, हेल्थ कैंप, प्रधानमंत्री आवास योजना. वास भूमि, बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बुनियाद केंद्र,हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नली, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन, विद्युत कनेक्शन, जीविका समूह, ग्रामीण कार्य विभाग, स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य ग्रामीण योजनाओं (कुल 22 योजनाओं) के संदर्भ में नियमानुसार पात्र व्यक्तियों को यथासंभव लाभ प्रदान किया गया



उक्त अवसर पर जिलाधिकारी रिची पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि विशेष विकास शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य संचालित योजनाओं के संबंध में महादलित टोलो से संबंधित व्यक्तियों को जागरूक करने के साथ साथ नियमानुसार उन्हें लाभान्वित करना है उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे ऐसे शिविरों के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी लाभार्थी योजना से वंचित न रहे उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/ जनजाति टोलों में योजनाओं के क्रियान्वयन में विकास मित्रों की अहम भूमिका है अतः विकास मित्र भ्रमणशील रहते हुए योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी आम लोगों को देना सुनिश्चित करें जिलाधिकारी ने कहा कि समय से गुणवत्तापूर्ण और पूरे सम्मान के साथ आम लोगों को विभिन्न सेवाएं उपलब्ध हो सके यह हमारी प्राथमिकता है

कार्यक्रम में उपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष चंद्र राजकुमार ने बताया कि आज के विकास शिविर में बहुत सारे आवेदनों के विरुद्ध ऑन द स्पॉट निष्पादन करते हुए योजनाओं का तत्काल लाभ दिया गया

Related Post